Spread the love

संबलपुर,22 जून 2025: महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) ने आज ओडिशा में अपनी मुख्यालय समेत सभी इकाइयों में बड़े स्तर पर 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया, जिसमें कर्मचारियों और उनके परिवारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मुख्य कार्यक्रम एमसीएल मुख्यालय के आनंद विहार मैदान में आयोजित हुआ, जिसमें लगभग 700 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में श्री मुकेश चौधरी,निदेशक (विपणन एवं व्यापार विकास), कोल इंडिया लिमिटेड मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे एवं श्री उदय अनंत काओले, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक , एमसीएल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।मुख्यालय में आयोजित इस योग दिवस में एमसीएल के निदेशक (मानव संबल) श्री केशव राव और मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री पी. के. पटेल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

इस विशेष योग दिवस में भाग लेने से पहले प्रतिभागियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विशाखापत्तनम से दिए गए संबोधन का सीधा प्रसारण भी देखा।

एमसीएल मुख्यालय समेत इब वैली कोयलांचल के लखनपुर क्षेत्र में निदेशक(वित्‍त) श्री ए के बेहुरा एवं ईब वैली क्षेत्र में श्री संजय कुमार झा, निदेशक(तकनीकी/योजना एवं परियोजना) भी योग दिवस में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे । इसी तरह अंगुल, झारसुगुड़ा और सुंदरगढ़ जिलों में स्थित एमसीएल की सभी परियोजनाओं में भी योग शिविर का आयोजन किया गया ।

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एमसीएल में 77 स्थलों पर 7800 से अधिक लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास किया और “एक धरती, एक स्वास्थ्य के लिए योग” की भावना को साकार किया । इस अवसर पर पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता के रूप में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत 1430 पौधे भी लगाए गए।

By ONS 99

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *